कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बोकारो

-::आमसूचना::-

मनरेगा एवं राज्य योजना मद के अभिषरण से ‘‘बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन‘‘ के तहत कूप निर्माण का कार्य मिशन मोड में बोकारो जिला के सभी प्रखण्डों में किया जाना है। सिंचाई कूप का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में उपयोगिता एवं इसके ैसवच के अनुरूप अर्थात वैसे भूभाग जिनका ैसवच 3ः से कम हो तथा मिट्टी की परत कूप निर्माण हेतु उपयुक्त हो, वैसे क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित एवं सर्वे का कार्य पूर्ण कराते हुए कराया जायेगा। किसी भी परिस्थित में योजना का चयन कंकड़ीली/पत्थरीली/चट्टानी क्षेत्रों में नहीं किया जायेगा।

उक्त के आलोक में प्रस्तावित योजना हेतु व्यक्तिगत भूमि या वासभूमि के स्वामित्व वाले वैसे परिवारों जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/घुमन्तू जन जाति/गैर अधिसूचित जन जाति/गरीबी रेखा से नीचे धारित अन्य परिवार/महिला प्रधान वाले परिवार/शारीरिक रूप से विकलांग प्रधान वाले परिवार/भूमि सुधार के लाभार्थी/प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना के लाभार्थी/अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पारंपरिक वनवासी(वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2006) के अधीन लाभार्थी/कृषि ऋण माफी एवं ऋण राहत योजना 2008 में लघु या सीमांत किसान अथवा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चयनित लाभुक जिन्हे पूर्व में कूप का लाभ न मिला हो वैसे लाभुकों से सिंचाई कूप निर्माण के लिए पारदर्शिता के साथ आवेदन प्राप्त करने हेतु एक Dashboard/website "www.bokarobirsasichaikup.com" तैयार किया गया है।

इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सिंचाई कूप निर्माण के उपरोक्त योग्य इच्छुक लाभुको से वदसपदम आवेदन दिनांक 22.04.2023 से दिनांक 30.04.2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। योग्य लाभुक उपरोक्त अंकित Dashboard पर निर्धारित तिथि तक वदसपदम आवेदन कर सकते हैं।